प्रशांत बने एसई मेरठ, सुधीर को हापुड़ का चार्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ। प्रबंध निदेशक PVVNL ईशा दुहन ने बुधवार को हापुड़ में बड़ी कार्रवाई की थी। वहां के अधीक्षण अभियंता (एसई) अवनीश कुमार समेत छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। उनके स्थान पर सुधीर कुमार को हापुड़ का एसई बनाया गया है। मेरठ – शहर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र बहादुर के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशांत कुमार को शहर का चार्ज सौंपा गया है।
बुधवार को प्रबंध निदेशक की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप और निविदा कार्यों में लापरवाही पर हापुड़ के एसई समेत एक उपखंड अधिकारी, एक आशुलिपिक और तीन अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया था। निलंबित किए गए अवर अभियंताओं में मेरठ परतापुर क्षेत्र के अवर अभियंता संतोष दिवाकर का नाम भी शामिल था। अब हापुड़ के एसई का चार्ज सुधीर कुमार को दिया गया है।
उपखंड अधिकारी सिकंद्राबाद निलंबित
प्रबंध निदेशक ने बुलंदशहर क्षेत्र के सिकंद्राबाद उपखंड अधिकारी कृष्ण कुमार कौशिक को भी निलंबित कर दिया गया है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उपखंड अधिकारी वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति से वार्ता कर रहे हैं। और दूसरी वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति उपखंड अधिकारी के सामने कागजों के बीच में रुपये रखता दिखाई दे रहा है। इस मामले में प्रथम दृष्टया उपखंड अधिकारी को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने, आदेश की अवहेलना करने व अपने निर्धारित कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने व निगम की छवि धूमिल करने पर यह कार्रवाई की गई है।
आज शहर के कई इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
मेरठ। उप संस्थान आरटीओ मेरठ क्षेत्र में शुक्रवार को आरडीएसएस योजना के तहत कार्यों को किया जाएगा। इस कारण क्षेत्र के फाजलपुर, नई बस्ती, तेज विहार, सूर्या कॉलोनी, पाल धर्मशाला, बैंक रोड, सैनिक विहार, भूसामंडी, आयकर विभाग, दाल मंडी आदि क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। घंटाघर उपकेंद्र क्षेत्र के पीएल शर्मा उपकेंद्र क्षेत्र में एबीसी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण पूर्वा महावीर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। विवि रोड उपकेंद्र क्षेत्र में मरम्मत कार्यों के चलते क्षेत्र के मंगलपांडे नगर, अपेक्स टावर, आर्य नगर, जेल रोड, नंगला बट्टू सर्वोदय कालोनी, बलवंत नगर, बसंत विहार आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |