जागरण संवाददाता, मेरठ | काजीपुर बिजली उपकेंद्र में बिजली के बिल का 1.70 लाख रुपये बकाया होने के बावजूद पति के नाम से नया कनेक्शन देने का मामला सामने आया है। समर गार्डन 70 फुटा रोड पर आयशा मस्जिद के सामने स्थित मकान पर परवीन के नाम से कनेक्शन था। मुख्य अभियंता से की गई शिकायत में कहा गया है उपकेंद्र के कर्मियों डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेकर परवीन के पति आरिफ के नाम से नया कनेक्शन जारी कर दिया । मौके से पुराना मीटर हटा दिया । शिकायत करने पर कर्मचारियों ने 50 हजार रुपये जमा करा दिया। लेकिन अभी भी मोहम्मद आरिफ के नाम का बिल आ रहा है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |