मेरठ-हापुड़, हिन्दुस्तान टीम । एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ के तहत विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय के एसडीओ उमाकांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया। रिश्वत लेने के आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया। सोमवार को नरेश शर्मा ने एमडी ईशा दुहन से मिलकर हापुड़ के दो एसडीओ देवेंद्र यादव और उमाकांत शर्मा की शिकायत की थी। एक वीडियो भी एमडी को शिकायत के साथ उपलब्ध कराई थी।
- 20 हजार रुपये रिश्वत का मामला, एसडीओ और ऑपरेटर पर लगे थे आरोप
इसमें एसडीओ उमाकांत शर्मा के ऑपरेटर पर कनेक्शन की एवज में 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। रिश्वत लेने की वीडियो एमडी के व्हाट्सएप पर भेजी और एक्स पर पोस्ट भी डाली गई थी। एमडी ने जांच शुरू कराई और मुख्यमंत्री कार्यालय से हापुड़ जिला प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर एसडीओ उमाकांत शर्मा को निलंबित कर दिया गया। उनके ऑपरेटर रईस अहमद को बर्खास्त कर दिया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |