RTI एक्टिविस्ट की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मेरठ। आरटीआई एक्टिविस्ट सचिन गुप्ता के खिलाफ एई मीटर एनपी सिंह कुछ समय पहले थाना देहलीगेट में फर्जी तहरीर देकर जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट व ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे। लेकिन जांच के दौरान सभी आरोप निराधार निकले थे। शिकायतकर्ता कोई भी सबूत देने में असमर्थ रहे और सारी शिकायत बेबुनियाद और निराधार पायी गयी थी। सचिन गुप्ता ने बताया कि उसने सुविधा शुल्क लेकर मीटर में लूप पाए जाने के बावजूद उसकी ओके रिपोर्ट देने का आरोप लगाया था। जिससे जुड़ी वीडियो भी जांच कमेटी को दी थी, जिसके बाद जांच कमेटी के द्वारा उन्हें दोषी पाया गया। उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई जिसे लगभग 8 महीनों से ज्यादा सम चुका है। लेकिन एमडी पावर ने तक भी कोई कार्रवाई नहीं की।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image