अमरोहा। आरटीआई एसोसिएशन के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में सोमवार को एक शिष्टमंडल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिला और उन्हें क्षतिग्रस्त खंभों को जनहित में बदलने व झूठी सूचनाओं पर उपभोक्ताओं को अनावश्यक चेकिंग के नाम पर परेशान करने आदि के संबंध में मुख्य अभियंता को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा |
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल मंडल कार्यालय में मौजूद सहायक अभियंता आईटी शिवम कुमार से मिला और मुख्य अभियंता को संबोधित जनहित की चार सूत्रीय मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि विभाग द्वारा अभियान चलाकर जनपद भर के मुख्य नगरों व कस्बों में आड़े, टेढ़े, टूटे, गले एवं क्षतिग्रस्त खम्बो को शीघ्र चिन्हित करके उन्हें बदलकर नए खंबे लगाये जाएं, ताकि संभावित जनहानि से बचा जा सके, दो पक्षों के आपसी झगड़ों में पोर्टल इत्यादि पर की गई झूठी, फर्जी, अपुष्ट व अनावश्यक शिकायतों पर उपभोक्ताओं के परिसर की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने से बचने के लिए जिले की विजिलेंस टीम व विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित करने, समय- समय पर उपभोक्ताओं के उतारे गए मीटरों को विद्युत परीक्षण शाला में ही बुलाकर उनके सामने उसका परीक्षण कराए जाने सहित समस्त अधिशासी अभियंताओं, विजिलेंस टीम आदि को निर्देशित कर आरटीआई कार्यकर्ताओं के आवेदनों को समयबद्ध, सुस्पष्ट व पूर्ण सूचनाएं दिलवाने हेतु निर्देशित करने की मांग की है। इस अवसर पर चंद्रगुप्त मौर्य एड0, विनोद मौर्य, अमित कुमार जैन, खुसरो नदीम, संजीव जिंदल, दिनेश सिंह, सैय्यद तंजीम हुसैन, दाऊद रिजवी, नवाब अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |