SE ने खुद को बचाने के लिए 2 JE के खिलाफ की है कार्रवाई : जेई संघ

बुलंदशहर। बिजली की 4265 मीटर लाइन चोरी होने के मामले में जेई संघ के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता पर गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अधीक्षण अभियंता ने खुद को बचाने के लिए उनके खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई की संस्तुति की। जबकि उनके द्वारा लाइन टेप करने के लिए शटडाउन लेकर वापस भी किया गया था। नगर के वलीपुरा बिजलीघर के लिए आ रही हाइटेंशन लाइन के 4265 मीटर तार चोरी होने के मामले में एसई की रिपोर्ट पर मुख्य अभियंता ने जेई अरुण यादव और संजीव कुमार को निलंबित किया था।

अब शुक्रवार को जेई संघ की ओर से प्रेसवार्ता करते हुए आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता ने खुद को बचाने के लिए गलत कार्रवाई की है, क्योंकि शटडाउन लेने के बाद शटडाउन वापस किया गया था और उसका रिकॉर्ड लॉग बुक में भी है। जेई संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से निलंबित किया गया है, क्योंकि अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार के मनमाफिक वह कार्य नहीं करते हैं। संगठन के संरक्षक आरसी द्विवेदी ने कहा कि अधीक्षण अभियंता द्वारा पूर्व में भी पहासू में तैनात जेई के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई की गई थी, जबकि वह अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर गए थे। मांग की कि यदि दोनों जेई के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो संगठन विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image