लखनऊ। प्रदेश में तेजी से बढ़ रही बिजली की मांग से विद्युत उत्पादन गृहों पर दबाव बढ़ा है। शुक्रवार को एनटीपीसी की ऊंचाहार और सिंगरौली की 500-500 मेगावाट की दो उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद करनी पड़ीं। इनके तीन जून से दोबारा उत्पादन से जुड़ने की संभावना है।
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 500-500 मेगावाट की दोनों इकाइयां बंद होने का कारण ब्वॉयलर में खराबी बताया गया है। सिंगरौली की इकाई से 209 मेगावाट व ऊंचाहार इकाई से 190 मेगावाट बिजली यूपी को मिलती है। इनके बंद होने का असर प्रदेश की आपूर्ति पर पड़ सकता है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्पादन गृहों को तकनीकी दिक्कत से बंद किया जाता है। प्रदेश के पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। ब्यूरो
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |