स्मार्ट मीटर की शंकाओं का होगा समाधान लगेंगे चेक मीटर

राज्य ब्यूरो, जागरण – लखनऊ | उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी आशंकाओं के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा तय किए, गए पांच प्रतिशत चेक मीटर लगाने के मानकों का पालन किया जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को होटल सेंट्रम में मीडिया से बातचीत में यह भरोसा दिलाया। उन्होंने साफ किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी उपभोक्ताओं की शंकाओं के समाधान के लिए जरूरत पड़ने पर पांच प्रतिशत से अधिक भी चेक मीटर लगाए जा सकते हैं। हालांकि यह भी कहा कि जल्द ही इससे जुड़ी शंकाओं का समाधान हो जाएगा और चेक मीटर लगाने की आवश्यकता ही नहीं रह जाएगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सबसे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर सरकारी कार्यालयों, सरकारी कालोनियों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में लगाए जाएंगे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

 

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image