ट्रांसफार्मर फुंकने और कम वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

गढ़ीपुख्ता । थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खान निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया गांव में तीतरो गढ़ी अब्दुल्ला खा रोड पर पुराने बैंक के पास 100 केवि का एक ट्रांसफार्मर है। जिस पर करीब 180 से 190 कनेक्शन विभागीय अधिकारियों द्वारा कर दिए गए हैं। जिसके कारण कम वोल्टेज और ट्रांसफार्मर फूकने की समस्या लगातार बनी हुई है। बच्चों को पढ़ाई करने के लिए अंधेरे में ही रहना पड़ता है व बिजली के उपकरण चलाने में समस्याएं हो रही है। ग्रामीणों ने शिकायत अधिशासी अभियंता को की है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। ज्यादा कनेक्शन होने की वजह से 100 केवि के ट्रांसफार्मर की जगह 350 या 400 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। जॉनी सैनी, महबूब रशीद नकली राम, घसीटूराम, नसीरुद्दीन, मोनू कुमार, मनोज अरोड़ा, विजय सैनी, वाजिद, मोहित सैनी, रमेश सिंह, अबरार, खालिद, नसीम, जहीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image