ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए बने कमेटी

लखनऊ। विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऊर्जा क्षेत्र खासकर पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के क्षेत्र में सुधार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाई जाए। यह कमेटी सुधार की दिशा में आम सहमति बनाते हुए अपनी रिपोर्ट दें। अवधेश वर्मा ने कहा है कि जिस ओडिशा माडल के आधार पर प्रदेश की दो बिजली वितरण कंपनियों के निजीकरण की बात उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन कर रहा है, उसी ओडिशा में 2001 में जब निजीकरण फेल साबित हुआ तो वहां की सरकार ने छह सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी। ऐसे में उत्तर प्रदेश में इस तरह का कदम उठाने पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image