लखनऊ । विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के प्रभारी पुनीत राय ने संविदा कर्मचारियों को तीन वर्ष का स्थानांतरण करने संबंधित आदेश निरस्त करने को लेकर गुरूवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के प्रभारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में प्रतिवर्ष लगभग 1500 संविदा कर्मचारी विद्युत लाइनों पर कार्य करते हुए अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं और अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण सुरक्षा उपकरण का ना दिया जाना एवं नियम अनुसार लिखित शटडाउन के बजाय मोबाइल पर मौखिक शटडाउन दिया जाना है स्थानांतरण के बाद नए सब स्टेशन पर नई लाइनों पर काम करना और भी खतरनाक हो जाएगा और 10 हजार अल्प वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारियों को 40 से 50 किलोमीटर अत्यधिक दूरी तय करनी पड़ेगा जो कि उनके ऊपर वित्तीय भार डालेगा। मीडिया प्रभारी विमल पाण्डेय ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानांतरण आदेश पर विचार करने के लिए अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन को कहा है ।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS