हस्तिनापुर | थाना क्षेत्र के गांव कुहेड़ा विद्युत उपखंड केंद्र पर तैनात विद्युत कर्मी की लापरवाही के कारण विद्युत लाइन पर काम करते हुए अचानक करंट आ जाने से लाइनमैन चपेट में आ गया और पूरी तरह झुलस गया। खेड़ी निवासी प्रदीप पुत्र राजेंद्र एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से खादर क्षेत्र के विद्युत उपखंड केंद्र कुहेड़ा के बामनोली फीडर पर काम करता था। बृहस्पतिवार को बामनोली गांव की विद्युत आपूर्ति अचानक बंद हो गई। किसान की शिकायत पर लाइनमैन प्रदीप विद्युत उपखंड केंद्र पर तैनात विद्युत कर्मी से शटडाउन लेकर विद्युत लाइन पर काम करने लगा, परंतु कुछ देर बाद अचानक विद्युत लाइन में करंट आ गया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विद्युत उपखंड केंद्र के सब स्टेशन पर तैनात ऑपरेटर कि एसएसओ की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उधर, लाइनमैन करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया। जहां से उसकी हालत खराब होने पर मेरठ के लिए रेफर किया गया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |