विद्युत विभाग के बाबू से होगी पौने दो लाख की वसूली

पब्लिक इमोशन संवाददाता, अमरोहा। छह वर्ष पूर्व तत्कालीन उपखंड अधिकारी विद्युत नरेश कुमार एवं उनके बाबू दयाल कृष्ण कुलश्रेष्ठ ने विद्युत बिलों में गलत तरीके से संशोधन किया था उसे दोषी मानकर विभागीय कमेटी ने उससे सरकारी राजस्व की वसूली की संस्तुति भी की थी। अब अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने एक्सईएन को पत्र जारी कर दोनों से तत्काल समस्त वसूली करने के निर्देश जारी किये गये है। साथ ही इसकी सूचना मुख्य अभियंता राजेश कुमार को भी दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार छह वर्ष पूर्व विद्युत विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता ने विभागीय बिलों में हेरफेर करने के संबंध में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था । उसपर कमेटी द्वारा दी गई जांच आख्या के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी नरेश कुमार एवं दयाल कृष्ण कुलश्रेष्ठ द्वारा दो उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में उनसे सांठ गांठ कर हेरफेर करके विभाग को वित्तीय क्षति या हानि पहुंचाने का दोषी मानकर समस्त हुई राजस्व हानि की क्षतिपूर्ति अथवा वसूली उनसे करने की संस्तुति की गई थी।

परंतु उक्त बाबू दयाल कृष्ण कुलश्रेष्ठ से सरकारी पद पर रहते हुए सरकारी राजस्व धनराशि लगभग पौने दो लाख की वसूली अब तक नहीं की गई। रोचक बात यह है कि उक्त बाबू दयाल कुलश्रेष्ठ विभाग के इसी डिवीजन में लगभग 21 वर्षों से तैनात रहा है। इस विभागीय भ्रष्टाचार व कदाचार के संबंध में दो माह पूर्व आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी पं० मनु शर्मा एडवोकेट द्वारा मुख्य अभियंता राजेश कुमार एवं अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार से इसकी शिकायत की गई। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मुख्य अभियंता राजेश कुमार के निर्देशों पर उक्त समस्त धनराशि की दोनों से वसूली हेतू एक्सईएन निखिल वर्मा को निर्देशित कर दिया गया है ।इसकी सूचना मुख्य अभियंता राजेश कुमार को भी दे दी गई है। अब उक्त बाबू दयाल कृष्ण कुलश्रेष्ठ एवं तत्कालीन उपखंड अधिकारी नरेश कुमार पर विभागीय वसूली का चाबुक चलना लाजमी है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image