ऊर्जा निगम ने 1614 जगह बिजली चोरी होते पकड़ी

पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ने अधिक लाइन लास वाले पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में की कार्रवाई

उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अवैध रूप से विद्युत चोरी करने के विरुद्ध उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग अलग दल गठित कर निरीक्षण किया जा रहा है यह कार्यवाही पश्चिमांचल के सभी जिलों में जारी है। पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि अधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिला सम्भल में मोहल्ला दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय नखासा, चौधरी सराय, आलेशाह रूकनुद्दीन सराय, रायसत्ती, हातिम सराय, शहबाजपुर इत्यादि में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अब तक कुल 1614 नंबर विद्युत चोरी के प्रकरण पकड़े गए जिनके विरुद्ध पुलिस में प्राथमिक दर्ज करायी गई है और 11.19 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया है।

विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान कई जनप्रतिनिधियों के परिसर पर भी विद्युत चोरी पकडी गई है जिनमे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री उ०प्र० सरकार अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि०वा० विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू० 2 लाख राजस्व निर्धारण किया गया, पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय संचालित था जिस पर चैकिंग के दौरान बिना किसी वैध संयोजन के सीधे 4.8 किं०वा० की विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू0 55 लाख राजस्व निर्धारण किया गया एवं लोक सभा क्षेत्र सम्भल के वर्तमान सांसद जियाउर्रहमान प्रमुख हैं जिनके परिसर पर 16480 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू0 1.91 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त बडी विद्युत चोरियों में रिक्शा चार्जिंग स्टेशन 15 कि०वा०, वाशिंग प्लांट 17 कि०वा०, वाणिज्यिक 12 कि०वा० विद्युत भार की चोरियां पायी गयी, जिन पर क्रमशः का० 21 लाख रु० 11 लाख एवं रु० 18 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

इसके अतिरिक्त सम्भल नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत मस्जिद व स्थलों में भी चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पकडी गई करीब 5 मस्जिदों पर विद्युत चोरी के विरुद्ध एफ0आई0आर दर्ज करायी एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन की मदद से विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों मे 49 किलोमीटर आमर्ड केबल लगा दिया गया है । जिससे कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। उपरोक्त विद्युत चोरी अभियान के उपरान्त सम्भल टाउन को पोषित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रायसत्ती से निर्गत 11 केवी फीडर पर भार में करीब 50 से 60 प्रतिशत तक की कमी आयी है, जिससे विभाग को सम्भल टाउन से प्रतिमाह लगभग 4.5 करोड़ रू० का राजस्व लाभ होगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही की जा रही है । विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कल फिर विरोध दर्ज कराएंगे बिजली कर्मचारी

मेरठ। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ विभागीय कर्मचारी गुरुवार को फिर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि कल होने वाला विरोध प्रदर्शन आंशिक होगा, लेकिन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि निजीकरण के मुद्दे पर सरकार ने अपने कदम पीछे न खींचे तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे। गुरुवार को होने वाला प्रदर्शन पूरे प्रदेश में होगा। इस दौरान बिजली कर्मचारी भोजन अवकाश के दौरान अपने अपने कार्यालयों से बाहर निकल कर प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन कंसल्टेंट चयन के लिए प्री बिडिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। इसी दौरान यह आंशिक विरोध प्रदर्शन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारी लगातार लामबंद हो रहे हैं।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image