1912 के 300 कर्मचारी ने नौकरी बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाइए

मेरठ। 1912 कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि कॉल सेंटर को मेरठ में ही रहने दें, नोएडा शिफ्ट न करें। यह 300 परिवारों की रोजी-रोटी का सवाल है। इस संबंध में कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि हम 1912 पीवीवीएनएल कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं। पता चला है कि सोमवार को टेंडर प्रक्रिया हुई है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि मेरठ से यह कॉल सेंटर शिफ्ट होकर नोएडा जा रहा है। लिहाजा आपसे यही विनती है कि इसे मेरठ ही रहने दिया जाए, क्योंकि नोएडा शिफ्ट होने से मेरठ सेंटर से 300 परिवारों के कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। इसका संज्ञान लें, नहीं तो हम सब बेरोजगार हो जाएंगे। हमारी नौकरी बचा लीजिए। ब्यूरो |

1912 k 300 employees ne cm yogi se guhar lagai

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image