लखनऊ, विशेष संवाददाता। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को शक्ति भवन में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के तहत तीसरे चरण में भी किश्तों में भुगतान की सुविधा है। बकायेदार उपभोक्ता योजना का लाभ लेकर बकाये से मुक्ति पाएं। ओटीएस की अवधि बढ़ाई नहीं जाएगी। इसके बाद बिजली बिल का बकाया रहने पर कार्रवाई की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा, योजना का तीसरा चरण 31 तक चलेगा
उन्होंने बताया है कि ओटीएस के दो चरणों में 32.63 लाख उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया । जिससे 3300 करोड़ रुपये राजस्व मिले हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 1120 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बिजली चोरी के मामलों में भी 69 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। ओटीएस का तीसरा चरण 31 दिसंबर तक चलेगा।
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |