मोहोम्मद सलमान, देश रोजाना, हाथरस। अलीगढ़ से आई एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। टीम उसे और उसके साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़कर अलीगढ़ ले गई । विद्युत वितरण चतुर्थ में नीरज कुमार कार्यालय सहायक के रूप में तैनात है और वह सादाबाद में कार्यालय में तैनात है। बताते हैं कि वह एक व्यक्ति से लंबे समय से एक विद्युत कनेक्शन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार की डिमांड कर रहा था।
इस व्यक्ति ने उच्च अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसने फिर इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। इस शिकायत पर टीम सादाबाद के विद्युत कार्यालय पर आई। शिकायतकर्ता ने प्लानिंग के अनुसार उसे जब 20 हजार थमाए तो टीम ने इस कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया । टीम ने उसके साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पकड़ लिया और इन दोनों को आनन-फानन में टीम कार्यालय से अपने साथ अलीगढ़ ले गई। किसी को कुछ भी पूछने का मौका तक नहीं दिया।
टीम की इस कार्रवाई को लेकर काफी चचाएं रहीं और लोग काफी देर तक यही नहीं समझ पाए कि आखिर मामला क्या है। बाद में वहां खलबली मच गई। इसके बाद टीम इन दोनों को वहां से लेकर चली गई। अलीगढ़ एंटी करप्शन |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |