बिजली विभाग के घूसघोर कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल

हाथरस (भास्कर ब्यूरो ) । जनपद के एक कस्बा में अलीगढ़ से आई एंटी करप्शन टीम ने बीते दिन बिजली विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। टीम उसके साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़कर अपने साथ अलीगढ़ ले गई थी। विद्युत कर्मचारी को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने मेरठ में न्यायालय के समक्ष पेश किया न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

सादाबाद कार्यालय में विद्युत वितरण चतुर्थ में नीरज कुमार कार्यालय सहायक के रूप में तैनात है । वह एक व्यक्ति से लंबे समय समय से एक बिजली कनेक्शन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए बीस हजार की डिमांड कर रहा था। इस व्यक्ति ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत पर टीम सादाबाद के विद्युत कार्यालय पर आई। शिकायतकर्ता में प्लानिंग के अनुसार उसे जब बीस हजार रुपए दिए तो एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने उसके साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पकड़ा और आनन फानन टीम दोनो को कार्यालय से अपने साथ अलीगढ़ ले गई। बाद में टीम ने संविदा कर्मी को छोड़ दिया। रात में कई घंटे तक कार्यवाही की गई ।

वही इस मामले में कोतवाली चदपा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम ने शुक्रवार को उसे मेरठ में एंटी करप्शन न्यायालय लेकर गई और न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने उसे हिरासत मैं लेकर मेरठ जेल भेज दिया इससे पहले ही इस विद्युत कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image