बिजली विभाग के रिश्वत लेने वाले बाबू को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, मेरठ : अपर जिला जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने विद्युत कनेक्शन की फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोपित बाबू नीरज कुमार को जेल भेज दिया है। सरकारी वकील संजीव गुप्ता ने बताया कि वादी मुकदमा जिला हाथरस के गांव सादाबाद निवासी हरवीर सिंह ने एंटी करप्शन अलीगढ़ से शिकायत की थी कि उनसे 40 केवीए के नए विद्युत कनेक्शन संयोजन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। आरोप था कि विद्युत कनेक्शन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए सादाबाद के दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में तैनात कार्यालय सहायक नीरज कुमार ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की है। गुरुवार को एंटी क्रप्शन की टीम ने आरोपित बाबू को गिरफ्तार किया था। टीम ने शउसे न्यायालय में पेश किया।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image