बिजली विभाग में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता

मैडम: नो रिश्वत, नो वर्क, हालात बताए नाजुक

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | PVVNL एमडी को ज्ञापन देने पहुंचे उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने महकमे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उपभोक्ता पैसे ना दे तो उसका काम नहीं होगा। इसके बाकायदा साक्ष्य मौजूद हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार एक प्रतिनिधि मंडल विक्टोरिया पार्क पहुंचकर एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन से मिला और ज्ञापन दिया। लोकेश अग्रवाल ने बताया कि नए घरेलू कनेक्शन देते समय अवैध वसूली की मंशा पूरी न होने पर उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से अत्याधिक एस्टीमेट बनाकर या अनावश्यक आपत्ति लागाकर परेशान किया जा रहा है। यह स्थिति तो तब है जब एमडी ऑफिस ने अनावश्यक कागजात न मांगे जाने के आदेश दिए हैं।

केस संख्या-1: शोभा में हता, 237/01, दक्षिण सोतीगंज, बेगमबाग, मेरठ एप्लीकेशन नंबर- 1013721354, 25.07.2023, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम मेरठ से सम्बन्धित । उपरोक्त बिल्डिंग में प्रथम तल, विद्युत कनेक्शन एकाउंटर आईडी संख्या- 3915740000 व द्वितीय तल विद्युत कनेक्शन एकाउंटर आईडी संख्या-8561840000 पूर्व से विद्युत कनेक्शन स्थापित है। जिस गली में यह महान बना है वहाँ पर अतिरिक्त खंभा लगने की जगह नहीं है, परन्तु तृतीय तल पर कनेक्शन देने के लिए रुपये 31412/- का एस्टीमेट अनावश्यक रूप से बनाया गया है।

केस संख्या – 2: सोनू पुत्र रमेश चन्द एप्लीकेशन संख्या-1015168162, 14.03.2024 को एप्लाई किया गया था। सभी आवश्यक कागजात अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में प्राप्त करा दिये गये थे।

केस संख्या – 3: प्रेमपाल पुत्र कान्ती प्रसाद एप्लीकेशन संख्या-1015168498, 14.03.2024 को एप्लाई किया गया था। सभी आवश्यक कागजात अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में प्राप्त करा दिये गये थे। दोनों कनेक्शन भी कागजाती जांच करने के नाम पर प्रीपेड मीटर का एस्टीमेट अपलोड किया गया है, जिस वजह से 1500 के स्थान पर 7569 प्रति कनेक्शन बनाया गया है।

सिटी गार्डन के निकट नूर नगर रोड पर अनेकों उद्योग स्थापित हैं, परन्तु उनकी सप्लाई नगरीय फीडर से की जा रही है, जिससे फाल्ट आने के कारण पूरे दिन में अनेकों बार सप्लाई बाधित होती है। इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति साईपुरम औद्योगिक फीडर से की जाए। शम्भू नगर व जली कोटी के जर्जर तारों को बदलने व ठीक करने के लिए अधिशासी अभियन्त, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम के द्वारा लगातार सम्पर्क करने पर बताया जाता है कि आर. डी. एस. एस. योजना में कार्य किया जाना है, जिसका टेण्डर सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लि., एच-1, निकट पंजाब नेशनल बैंक, पीवीएल मॉल वाली सड़क, शास्त्री नगर, मेरठ को दिया गया परन्तु उपरोक्त फर्म अपना कार्य नहीं कर रही है। जर्जर तारों को ठीक कराया जाये। सेलर पैनल लगाकर नेट मीटरिंग किये जाने के बाद उपभोक्ता के सोलर ऊर्जा घटाकर बिल नहीं बनाए जा रहे हैं।

विनोद कुमार विद्युत कनेक्शन एकाउन्ट आई.डी. संख्या – 6012519762, 19 गणपति एन्क्लेव का ऐसा ही मामला है। स्मार्ट मीटर में बिल न जमा होने पर ऑनलाइन बिजली काट दी जाती है, परन्तु बिल जमा करने पर ऑनलाइन बिजली चालू नहीं की जाती है। उपभोक्ता को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे उपभोक्ता का शोषण व उत्पीड़न होता है तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। भावनपुर में अवर अभियन्ता राम सिंह ने गलत तरीके से बिजली चोरी का चालान किया बताया गया है। शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। अधीक्षण अभियन्ता ने जांच कमेटी बनाई गई थी, जांच लम्बित होने के बावजूद उपभोक्ता के विरुद्ध असेसमेंट बनाए जाने का नोटिस जारी किया गया।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image