मेरठ | घटिया केबल सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन इस कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी जा रहा है। एमडी पावर ईशा दुहन ने बताया कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एवं सहयोगी वितरण कम्पनिया पूर्णतया प्रतिबद्ध है, तथा गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को जनपद मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में एरियल बंच केबल के बार-बार खराब होकर टूटने की सूचना प्राप्त होने पर इसका संज्ञान लेकर पावर कारपोरेशन मेरठ को जांच करने के आदेश दिये, जिसके क्रम में पीवीवीएनएल द्वारा उक्त केबल की विभिन्न टेस्ट लैब में टेस्टिंग कराई गई, जिसमें उक्त केबल घटिया पाई गई। यह केबल में से जनपद मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में एरियल बंच केबल लगाई गई, जहां उसके बार – बार खराब होकर टूटने की शिकायत प्राप्त हुई । सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया है, उस पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |