राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ | एक ही स्थान पर बार-बार ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं को यूपी पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के कड़े निर्देश दिए । गोयल ने साफ कहा है कि एक ही प्लिंथ पर बार-बार ट्रांसफार्मर जलने पर ठेकेदार से कई गुणा जुर्माना वसूला जाए और इन्हें सप्लाई करने वाली फर्म को भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाए। मंगलवार को क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने इस संबंध में अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की।
- पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
- आपूर्ति बहाली में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता निलंबित
आशीष गोयल ने कहा कि डिस्काम स्तर पर प्रबंध निदेशक ऐसी घटनाओं पर नजर रखें। वर्कशाप व स्टोर की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, जिससे ट्रांसफार्मर की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने लखनऊ के प्रियदर्शनी कालोनी में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने पर असंतोष व्यक्त करते हुए फर्म पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बदायूं जिले के बिसौली, गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पुरम, गाजीपुर के जखनिया तहसील और शामली में ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं की जानकारी भी अध्यक्ष ने ली। उन्होंने लापरवाही व कार्यों में शिथिलता के कारण
संजय कुमार को निलंबित करने और गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पुरम के अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। साफ कहा कि ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड नहीं रहने चाहिए । अध्यक्ष ने लेसा के तहत एचएएल और अमौसी सहित अनेक स्थानों पर विद्युत बाधित रहने की सूचनाओं पर भी नाराजगी व्यक्त की । कहा, विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए लगातार सजगता बरती जाए। जहां ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की आवश्यकता है, बढ़ाई जाए। बैठक में कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक और मुख्य अभियंता वितरण, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता उपस्थित थे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |