बकायेदारों के कनेक्शन न काटे जाने की मांग

स्वतंत्र भारत ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद सरकार से मांग की है कि प्रदेश की सभी बिजली कंपनियां कम से कम 7 दिन प्रकाश पर्व दीपावली के उपलक्ष में बकाया पर किसी भी घरेलू व छोटे दुकानदारों की बिजली ना काटे । अमीर- गरीब छोटे-बड़े सभी चाहते हैं कि प्रकाश पर्व पर उनका घर जगमग रहे। ऐसे में जो भी हमारे सम्मानित विद्युत उपभोक्ता हैं, हो सकता है उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो। इसलिए वह बकाया पर बिजली का भुगतान समय से नहीं कर पाए हैं। इसलिए बिजली कंपनियों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह एक सप्ताह का उनको समय दे दें और यह डिश कनेक्शन अभियान फिलहाल स्थगित रखा जाए। इससे पहले वर्ष 2023 में भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर डिस्कनेक्शन अभियान को दीपावली के शुभ अवसर पर स्थगित रखा गया था। इस बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उपभोक्ता परिषद मांग करता है कि बकाए पर किसी भी विद्युत उपभोक्ता का कनेक्शन ना कांटा जाए।

इसके लिए निर्देश जारी किया जाए। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि इस वर्ष भी बिजली कंपनियां इस आहम मांग पर ध्यान दें। उपभोक्ता परिषद ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से भी यह मांग उठाई है कि वह उन उपभोक्ताओं पर भी ध्यान दें, जिनके बकाया पर बिजली कट गई हौ यदि वह कोई भी आंशिक भुगतान करते हैं तो उनकी बिजली प्रकाश पर्व दीपावली पर आंशिक भुगतान लेकर जुड़वाई जाये। कोई भी विद्युत उपभोक्ता जो बिजली कंपनियों के साथ जुड़ा है। वह निश्चित ही देर सवेर अपने बिजली बिल का भुगतान करेगा । उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के सभी करोड़ 45 लाख विद्युत उपभोक्ता सावधानीपूर्वक प्रकाश पर्व दीपावली के त्योहार को धूमधाम से मानाएं।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image