संभल में 176 के खिलाफ बिजली चोरी का केस

लगाया 3.45 करोड़ का जुर्माना, वसूली की प्रक्रिया शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल। बिजली विभाग की टीम ने मोहल्ला दीपा सराय, मियां सराय, रायसत्ती और हिंदूखेड़ा इलाके के 176 लोगों के खिलाफ मंगलवार को बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही 3.45 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कुलदीप कुमार विश्नोई के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला दीपा सराय, हिंदूपुरा खेड़ा, रायसत्ती और मियां सराय में तीन दिन तक अभियान चलाया गया। जिसमें 176 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसमें बकायेदार भी बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। सभी पर अलग अलग जुर्माना भार के हिसाब से तय किया गया है। वसूली की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

सपा सांसद के घर पर लगाया स्मार्ट मीटर

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि एहतियाती तौर पर फोर्स को लगाया गया है। एसडीओ ने बताया कि अब बिजली चोरी के मामले पकड़े जा सकेंगे। कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। 100 से ज्यादा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। केबल भी खींची गई है।

इन मस्जिदों और मदरसे में पकड़ी गई थी बिजली चोरी

  • दीपा सराय में निहारियो वाली मस्जिद में28 लाख का जुर्माना |
  • नखासा की गंज वाली मस्जिद में बिजली चोरी पर24 लाख जुर्माना |
  • दीपा सराय में मोहम्मदी वाली मस्जिद में चोरी पर07 लाख जुर्माना |
  • खग्गू सराय मदरसे में बिजली चोरी पर41 लाख रुपये का जुर्माना ।
  • नखासा मस्जिद में बिजली चोरी पर25 लाख रुपये का जुर्माना ।

मस्जिद से 150 घरों को हो रही थी बिजली सप्लाई

एक मस्जिद में चोरी की बिजली जलाने के साथ ही करीब 150 घरों में सप्लाई दी जा रही थी। मस्जिद को एक तरह से मिनी बिजलीघर बना दिया था। मस्जिद की छत पर तारों का गुच्छा मिला था। जिससे अनुमान लगाया गया था कि 150 मकानों के लिए कटिया कनेक्शन किए गए थे लेकिन कार्रवाई की सूचना के बाद लोगों ने अपने केबल काट लिए।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image