लखनऊ (एसएनबी)। यूपीपीसीएल की सभी विजली कंपनियों में विजली चोरी के असेसमेंट में अधिशासी अभियंता कार्यालयों में भ्रष्टाचार होने की शिकायतों के मद्देनजर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा एक वड़ा फैसला लेते हुए अधिशासी अभियंताओं से यह अधिकार वापस लेते हुए दो लाख तक के राजस्व निर्धारण में हुई त्रुटि में सुधार का अधिकार निदेशक वित्त व निदेशक वाणिज्य को दिये गये है। दो लाख के ऊपर के मामलों को डिस्कामों के प्रबंध निदेशक त्रुटि में सुधार कर सकेंगे। यह जानकारी पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल व प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि सभी डिस्कामों को आदेश जारी कर दिये गये है।
दो लाख तक निदेशक वित्त व वाणिज्य, इसके ऊपर एमडी डिस्काम को मिला गलत निर्धारण को ठीक करने का अधिकार
पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा जारी नये आदेश के वाद अधिशासी अभियंता कार्यालयों में राजस्व रिवीजन के वक्त हुई त्रुटि को ठीक कराने के लिए मुख्य अभियंता को भेजना होगा। निदेशक वित्त व निदेशक वाणिज्य डिस्कॉम के निर्णय के उपरांत ही उसमें कोई वदलाव किया जा सकेगा। इस मामले में भी राजस्व निर्धारण में त्रुटि करने वाले वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भी देना होगा। उधर दूसरी ओर पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा लिये गये फैसले का स्वागत करते हुए विद्युत उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इ इस आदेश से अधिशासी अभियंता कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |