बिजली कटौती ने तुड़वाया अभियंता का रिश्ता

बुलंदशहर – हमारे संवाददाता | बिजली कटौती की बिजली अब बिजली अफसरों पर भी गिरने लगी है। बिजली कटौती की कीमत एक जेई को रिश्ता तुड़वाकर चुकानी पड़ी। बिजलीघर पर बंधक बने जेई को देख ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता ही तोड़ दिया। ससुरालीजन जेई का हाल जानने बिजलीघर पहुंचे थे, लेकिन बंधक बना देख उखड़ गए।

सर्किल द्वितीय के एक अवर अभियंता को बिजली कटौती से गुस्साए किसानों ने बिजलीघर पर ही घेर लिया था। इस दौरान जेई को धूप में ही बैठा दिया गया। किसानों और जेई के बीच जमकर नोकझोंक हो रही थी, कि इसी दौरान जेई की होने वाली ससुराल पक्ष के लोग वहां पहुंच गए। अपने होने वाले जमाई का बुरा हाल देख लड़की पक्ष के लोग उखड़ गए। बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोगों को देख जब जेई ने वहां से उठने की कोशिश की, तो कुछ किसानों ने उसके साथ अभद्रता कर दी। जेई और किसानों के बीच गाली-गलौच तक की नौबत आ गई। जेई का यह हाल देख लड़की पक्ष के लोग वहां से खिसक लिए। जब लड़की पक्ष के लोग अपने घर पहुंचे और पूरी स्थिति बताई, तो परिजनों ने जेई के साथ शादी से ही इनकार कर दिया। लड़की पक्ष ने जेई पक्ष के लोगों को फोन करके रिश्ता तोड़ने की जानकारी दी। वहीं, बिजलीघरों पर अवर अभियंताओं के साथ इस तरह के बर्ताव से जेई संघ में भारी गुस्सा है।

जेई संघ के जिलाध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने बताया कि बिजली कटौती से परेशान लोग जेई को अपना निशाना बनाते हैं। जबकि बिजली आपूर्ति और कटौती में जेई की कोई भूमिका नहीं होती। कंट्रोल रूम के आदेशानुसार जेई द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजलीघरों पर अवर अभियंताओं के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। जोकि सरासर गलत है |

रिश्तों पर भी झटका

  • बिजली कटौती पर बिजलीघर में बंधक बने एक जेई का टूट गया रिश्ता.
  • बिजलीघर पहुंचे थे ससुरालीजन, जेई को बंधक देख उखड़ गए रिश्तेदार.

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image