लखनऊ / हापुड़। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने बिजली आपूर्ति बाधित होने तथा गलत सूचना देने के आरोप में हापुड़ के अधीक्षण अभियंता यूके सिंह निलंबित करने का आदेश मंगलवार को दिया। हापुड़ में 33 केवी लाइन की बंदी के कारण वद्युित आपूर्ति करीब 10 घंटे तथा अमरोहा में इन्सुलेटर पंक्चर होने के कारण आपूर्ति करीब एक घंटे तक बाधित रही थी।
मंगलवार को शक्तिभवन में समीक्षा के दौरान चेयरमैन ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि लाइनों, ट्रांसफार्मर तथा इन्सुलेटर आदि का अनुरक्षण करा लें। सामग्री प्रर्याप्त मात्रा में हर जगह मौजूद है। फिर भी घंटों वद्युित आपूर्ति बाधित रहे यह क्षम्य नहीं है। चेयरमैन ने यूपी में चल रही आरडीएसएस योजना के विभन्नि कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी गार्मियों में वद्युित आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिए अभी से आवश्यक अनुरक्षण कार्य कर लिए जाएं। गर्मी का मौसम वद्युित आपूर्ति के लिहाज से संवेदनशील होता है। जिन कारणों से आपूर्ति बाधित होती है उनका अभी से निराकरण करा लें।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |