सलीम अहमद, मेरठ। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के समक्ष पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों से आए उपभोक्ताओं का दर्द छलक उठा। कहा न तो महीनों से कनेक्शन मिल रहे और न ही उनकी समस्याएं हल हो रही है। यूनाइटेड ज्वैलर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फेडरेशन अध्यक्ष डॉ संजीव अग्रवाल ने उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने, विद्युत दरें न बढ़ाने, एमएसएमई को नए बिजली कनेक्शन की स्थापना की लागत कम करने के लिए अनुरोध किया। चैंबर फॉर डेवलपमेंट एंड प्रोमोशन ऑफ एमएसएमई सचिव अशुतोष अग्रवाल ने सौर ऊर्जा उत्पादन एवं सरकार को सौर ऊर्जा की बिक्री के सापेक्ष उद्यमी को उसकी ऊर्जा की खपत में भुगतान का सेट ऑफ़ संबंधित व्यवस्था एवं समझौते के सरल बनने के विषय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
अरबाज ने तीन महीने से कनेक्शन नहीं मिलने और अफसरों के दफ्तर के चक्कर लगाने का मामला आयोग के सामने रखा। मयंक कौशल ने कहा कि उनका तीन हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है, कंपनी को 4 साल से कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। एनसीआरटीसी से नीरज यादव ने एसबी 3बी श्रेणी की ट्रैरिफ का प्रस्ताव दिया। जीवन पंत वेबसिटी ने बिल्डर द्वारा परेशान करने का मुद्दा उठाया। विनोद सेक्टर 78 नोएडा, पल्लवी मिश्रा नोएडा, एनके सिंह गोल्फ, सिटी, अमित प्रकाश, अजय प्रधान वेब सिटी ने शिकायतें दर्ज कराई। योगेंद्र सिंह ने आरटीआई का जवाब नहीं देने, बागपत टेस्ट डिवीजन से 30 लाख का भुगतान नहीं होने के मुद्दे उठाए।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS