बिजली विभाग के भ्रष्टाचार पर योगी जी का बुल्डोज़र कब चलेगा

ब्यूरो चीफ, कुशीनगर | मलुकही कप्तानगंज कुशीनगर निवासी राजेन्द्र सिंह ने विगत महीने में 15/10/2022 को विद्युत विभाग द्वारा अपने उपर दायर किये गये धारा 135 के फर्जी मुकदमें को खत्म कराने के लिए उच्चस्थ माननीयों और अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्रक भेजा है। पत्रक में उन्होंने एक एफिडेविट लगाया है जिसमें मुकदमे को टोटल फर्जी बताया गया है। एफिडेविट में कुछ ऐसे ठोस एविडेंसेस उच्चतम अधिकारियों को भेजे गये हैं। जिसके आधार पर कोई भी व्यक्ति आराम से समझ सकता है कि वास्तव में यह मुकदमा टोटल फर्जी है। और नफरत भी होती है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से जो घूस न मिल पाने के कारण किसी इमानदार आदमी पर चोरी से फर्जी मुकदमें लिखवा देतें हैं। ताकि उक्त व्यक्ति उनके पास आवे और उनका गुलामी करते हुए उनकी जेबें गर्म करे।

वास्तव में इस फर्जी मुकदमें को दर्ज कराने के पीछे मथौली हैडिल के जे.ई. मुन्ना कुमार और कप्तानगंज के एस.डी.ओ. संजय यादव द्वारा मांगी जा रहे। अनुचित मांगे ही दिखाई पड़ रहीं हैं। क्योंकि यह तो यू.पी. बिहार क्या पूरे देश में ही प्रचलित है कि विद्युत विभाग कितना इमानदार होता है। लेकिन रिश्वतखोरी का नशा इसकदर बढ़ जायेगा कि विद्युत विभाग किसी के उपर भी फर्जी मुकदमें दर्ज करा के अपने उपभोक्ताओं से लाखों रूपये जुर्माना वसूलने व जेल भिजवाने पर उतर जायेगा। यह बहुत ही शर्मनाक वाक्या है। वह भी योगी जी के जैसे इमानदार व मजबूत सरकार के राज्य में। इसपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को विशेष संज्ञान लेना चाहिए। ताकि ऐसे भ्रष्ट विभाग पर मजबूत अंकुश लगाया जा सके। वरना ऐसे अधिकारी इतनी साफ सुथरी सरकार को भी बदनाम कर डालने में पीछे नही रहेंगे।

दरअसल विद्युत विभाग को यह अधिकार और पावर बहुत पुराने समय से ही प्राप्त है। वही इनको निरंकुश बनाये हुए है। क्योंकि इसी से इनके विभाग में एस.डी.ओ. से लेकर एम.डी. तक कोई भी किसी भी मातहत की शिकायत जरा सा भी नही सुनता है। कोई कुछ भी लिखता रहे सभी साईलेंट हो जातें हैं। अब माननीय योगी जी से ही कुछ उम्मीद है कि वही इन भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नये विधेयक रूपी बुल्डोजर चला दें तो शायद ये लोग कुछ सुधर जायेंगे। और तभी इस विभाग की आय भी आटोमेटिकली बढ़ जायेगी। नही तो ऐसे अधिकारी/कर्मचारी लाखों का बकाया बिल जीरो करने और किसी के उपर भी फर्जी मुकदमें लिख-लिख कर हजारों रूपये की थैलियां बटोरते रहेंगे। और विद्युत विभाग इसी तरह हमेशा घाटे में ही चलता रहेगा।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image