उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए तमाम तरह के कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में जीरो टॉलरेंस पर भी लगातार अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए नजर आए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अधिकारियों के निर्देशन में रिश्वत प्रकरण के मामले को लेकर काफी लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है । जिसके चलते कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी हुई नजर आई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक विद्युत विभाग के जेई की ऑडियो जमकर वायरल हो रही है।
ऑडियो में बाकायदा जेई द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही है, विद्युत विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक घर के बिजली के मीटर को लेकर बाकायदा जेई उपभोक्ता से दो लाख रुपए की मांग करता हुआ नजर आया है, जिसकी ऑडियो भी वायरल हो रही है, उपभोक्ता द्वारा इस मामले में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भी दिया गया है और शिकायती पत्र में विद्युत विभाग के जेई और दोनों कर्मचारियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर साक्ष्य के तौर पर ऑडियो भी प्रस्तुत की गई है। हालांकि इस मामले में विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है और संभावित जल्द ही कुछ बड़े निर्णय लेने की भी बात उच्च अधिकारी द्वारा की गई है, विद्युत विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी क्षेत्र में के जेई की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई थी, जब एक कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और उच्च अधिकारियों द्वारा उसे हटाने का कार्य किया गया था, मगर जेई द्वारा उसको अपने साथ रखा गया है, यानी कि कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की जड़ मजबूत होते हुए नजर आई हैं और जिस तरह जेई का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उससे कहीं ना कहीं विद्युत विभाग के कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं, फिलहाल जिस तरह की ऑडियो वायरल हुई और उपभोक्ता द्वारा शिकायत पत्र देकर ऑडियो भी दी गई है, उससे कहीं ना कहीं जेई और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी तय मानी जा रही है, उपभोक्ता द्वारा पैसे की डिमांड करने पर ऑडियो बनाई गई थी और जिसको उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी किया गया । फिलहाल ऑडियो का मामला वायरल होने के बाद विद्युत विभाग में हड़कम मचा हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दबी जुबान से विद्युत कर्मचारियों द्वारा भी इस मामले का संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियो द्वारा कार्य करने की बात की जा रही है, यानी कि जिस तरह विद्युत विभाग के जेई की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। उससे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलने की आशंका जताई जा रही है । हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी कहीं ना कहीं कार्रवाई के मुंड में भी नजर आए हैं।
विद्युत विभाग के सूत्रों ने बताया कि इससे पहले यहां पर तैनात विद्युत विभाग के जेई पर कोई एलिगेशन नहीं था और वह अपने कार्य को मजबूती के साथ कार्य करते थे । उनके कार्य की आज भी लोग जमकर तारीफ की जा रही है और पूर्व में कर्मचारियों द्वारा भी बेहतरीन कार्य किए गए थे, जिससे उनके कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं। पुराने कर्मचारियों के ट्रांसफर करने के बाद जिस तरह जेई की ऑडियो वायरल हुई है, उससे विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
विधुत विभाग के जेई की ऑडियो कैसे हुई वायरल ? वायरल ऑडियो में है क्या राज ? किस्से कर रहे बात ऑडियो में छुपी सच्चाई, मामला पहुंचा चीफ तक |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP