बिजली विभाग के जेई पर 2 लाख हड़पने का आरोप

पिलखुवा । ऊर्जा निगम के ठेकेदार ने अवर अभियंता पर धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पिलखुवा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह ऊर्जा निगम में पंजिकृत ठेकेदार है, उसने मिलने वाले दिल्ली निवासी मनीष जैन का रिलाइंस रोड पर तीन किलोवाट का विद्युत कनेक्शन आवेदन कराया था। जिसका एस्टीमेट करीब 2.16 लाख रुपये गलती से बिलिंग खाते में जमा हो गया, जो वापस नहीं होता है। मामले में डिवीजन के अवर अभियंता ने धनराशि को दूसरे के बिल में समायोजित करा नकद दिलाने का आश्वासन दिया, जिस पर ठेकेदार ने मनीष जैन से इस बाबत लेटर पेड लिखवाकर जेई को दे दिया। आरोप है कि अवर अभियंता ने उक्त व्यक्ति से रुपये ले लिए और ठेकेदार को नहीं दिए, और अब मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image