बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1912 काम नहीं करता

कई इलाकों में काफी देर कट रही बिजली, लोग बोले बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1912 काम नहीं करता

प्रमुख संवाददाता, ट्रांस हिंडन | बिजली निगम की हेल्पलाइन यानि की 1912 तक काम नहीं कर रही है। खोड़ा निवासियों का कहना है कि जब गुरुवार को उन्होंने तपती गर्मी में बिजली कट की शिकायत के लिए कॉल किया तो कोई रिस्पॉन्स ही नहीं मिला। लगातार फोन मिलाने पर कहा गया कि कॉल बैक करते हैं। घंटों इंतजार के बाद भी कोई कॉल नहीं आया। इससे साफ है कि हेल्पलाइन नंबर लोगों के लिए कोई हेल्प ही नहीं कर रहा है। गुरुवार को भी करीब 15 लोकेशन पर बिजली कट की शिकायत बनी रही। कहीं पर लो वोल्टेज तो कहीं ट्रिपिंग की समस्या रही।

ट्रांस हिंडन में 15 से अधिक जगहों पर गुरुवार को तीन से चार घंटे तक की बिजली गुल रही। बुधवार देर रात बिजली कटौती की वजह से ठीक से नहीं सो पाए। शहर के कई इलाकों में 20 से 25 मिनट की ट्रिपिंग रही। फॉल्ट के कारण नहीं हो पर रही बिजली आपूर्तिः बुधवार देर रात साहिबाबाद के शालीमार गार्डन, भोपुरा, श्याम पार्क, शहीद नगर, जवाहर पार्क तुलसी निकेतन, गगन घंटे बिजली नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तुलसी निकेतन निवासियों ने बताया कि रात 12 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वैशाली और कड़कड़ मॉडल का भी यही हाल रहा। इंदिरापुरम में भी बुधवार रात बिजली की आवाजाही अधिक रही। वहीं गुरुवार को यहां लो वोल्टेज की समस्या भी रहती है |

यहां हुई ट्रिपिंग

वसुंधरा सेक्टर एक, कौशांबी, सूर्यनगर, अभय खड़, न्याय खड़, एक राजेंद्र नगर सेक्टर दो व तीन में 15 से 20 मिनट की बिजली ट्रिपिंग रही। इस कारण लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। बार- बार बिजली ट्रिपिंग के कारण उपकरण फुंकने का डर बना रहता है। लोगों ने इसे लेकर जब 1912 पर शिकायत की कॉल किया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। चीफ इंजीनियर अजय ओझा का कहना है। कि कई जगह फॉल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image