तड़के 4 बजे सिर्फ दो लाइनमैन ही पहुंचे चेकिंग करने, उपभोक्ता ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर की शिकायत
उदयवाणी संवाददाता मेरठ। ऊर्जा निगम के अफसरों के खेल भी निराले हैं। पहले तो सुबह होने से पहले ही रात के अंधेरे में छापा डाला जाता है। चेकिंग में कहीं भी बिजली चोरी का मामला नहीं मिलता है । तब भी उपभोक्ता को बिजलीघर बुलाकर रिश्वत की मांग की जाती है। जब उपभोक्ता रिश्वत देने से इंकार करता है तो उसपर 15 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान कर दिया जाता है । उपभोक्ता ने चेकिंग से लेकर अब तक की सारी हरकतों की बाकायदा गुप्त कैमरे में कैद कर ली। अब उपभोक्ता ने सारे सबूतों के साथ चीफ इंजीनियर से शिकायत की तो रिश्वत का लेन-देन करने वाले लाइनमैन सौदेबाजी पर लग गये हैं।
यह मामला ऊर्जा निगम के एकाउंट नंबर- 0025456719 के उपभोक्ता कासिम चौधरी नासिर पुत्र जकरिया के साथ पेश आया । उसमान कॉलोनी डासना में रहने वाले कासिम चौधरी ने बताया कि इसी माह 14 दिसंबर को रवि व अनुज नामक लाइनमैन उसके घर तड सुबह साढे चार बजे पहुंचे और चेकिंग करने लगे। उसने पूछा कि किस के आदेश पर सुबह 4:30 चेकिंग करने के लिए उसके घर पर पहुंचे हैं। लेकिन लाइनमैनों ने कोई जवाब नहीं दिया । कासिम का कहना है कि चेकिंग में उसके घर पर न तो कोई कट पाया गया और न ही कहीं से कोई कट या तार मिला। जिससे बिजली चोरी हो रही होती । सबकुछ एक नंबर में उसके मीटर से चल रहा था। चेकिंग में उसके घर पर कोई बिजली चोरी नहीं मिली । लाइनमैन द्वारा उसे सुबह 10:25 बजे डासना देहात बिजली घर बुलाया।
कासिम चौधरी का कहना है कि वह बिजलीघर पहुंचा तो दोनों लाइनमैनों ने उससे दो लाख रुपये मांगे। इसपर उसने कहा कि जब वह कोई बिजली चोरी नहीं कर रहा हे तो किस बात की रिश्वत दे ? उसने पैसे देने से मना कर दिया और घर आ गया। दूसरे दिन भी बिजली घर पर उसे जेई ने बुलाया तथा बिजली चोरी के आरोप लगाये । इसपर जेई से पूछा कि क्या कहीं कोई कट या कटिया मिली है, जिससे बिजली चोरी कर रहा था। कासिम का कहना है कि उसने दोनों लाइनमैनो की फोन पर दो लाख मांगने की ऑडियो जेई को सुना दी। जेई उस समय तो कुछ नहीं बोले। लेकिन अगले ही दिन उनपर 15 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान कर दिया। कासिम चौधरी का कहना है कि उसे 16 दिसंबर को फिर से बिजली घर पर बुलाकर सैटलमेंट करने को कहा गया । जब उसने बिजली चोरी न होने की बात कही तो उसकी कोई बात नहीं सुनी गई तथा एकमुश्त 15 लाख का जुर्माना करने की बात कही गई । कासिम चौधरी भी ऊर्जा निगम के शातिरों से दो हाथ आगे निकला। उसने शुरू से लेकर अब तक के तमाम घटनाक्रम की बाकायदा वीडियो ग्राफी भी बना ली। जिसमें लाइनमैन व जेई को साफ देखा जा सकता है कि वह कैसे चोरी न होने के बावजूद रस्सी को सांप बना रहे हैं। उपभोक्ता इन सारे सबूतो के साथ पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन से मिला तथा उसने चेकिंग के नाम पर चल रहे पूरे खेल से उनको आगाह किया। एमडी ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
खुद सील तोड़ी, अब मुकदमे की दे रहे धमकी
मेरठ। रिश्वत के लिए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने खुद ही मीटर की सील तोड़ दी तथा अब रिश्वत न मिलने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पीडित ने थाने में गुहार लगाई है। थाना लालकुर्ती में दी गई शिकायत में जामुन मौहल्ला लालकुर्ती निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा है कि आज दोपहर लगभग 12:20 बजे पांच अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती उसके घर में घुस आये और कहा कि वह विद्युत विभाग से है और मीटर की चेकिंग करनी है। उसने उक्त लोगों को अपना बिजली का मीटर दिखाया। तब इन सभी ने उसके सामने ही बिजली के मीटर की सील तोड़कर धमकाते हुए कहा कि या तो हमें पैसे दो नहीं तो तुम्हारें खिलाफ मीटर की सील तोड़ने का झूठा इल्जाम लगाकर तुम्हारें खिलाफ रिपोर्ट कर रहे हैं। उक्त लोगों की अपने मोबाईल से वीडियों भी बनायी है जो वह दिखा सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS