रिकैंप योजना के तहत बिजली विभाग के कार्य क्षेत्र में होगा सुधार

किसानों को सिंचाई के लिए भी मिल सकेगी पर्याप्त बिजली

भास्कर ब्यूरो, चंदौसी/संभल। जनपद में विद्युत विभाग के कार्य क्षेत्र में रिवैंप योजना के अंतर्गत सुधार किया जाएगा। गुरुवार को विद्युत विभाग में एस. ई. विद्युत ए. के. सिंह ने बताया कि समस्याओं को देखते हुए रिवैंप

योजना के अंतर्गत विद्युत क्षेत्र में सुधार होगा, जिससे जन सामान्य को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिवैंप योजना के प्रथम चरण में विद्युत लाइन हानि घटाने तथा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। पहले सौभाग्य योजना में एक हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों में एलटी के नंगे तारों को बदलकर एरियल बंच केविल लगाए गए थे। वहीं रिवैंप योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त गांवों में एरियल बंच केविल लगाए जाएंगे। ओवरलोडेड फीडर को विभक्त कर, नया फीडर बनाने का भी प्रस्ताव है। ओवरलोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

इसके अलावा कृषि कार्य करने वाले किसानों को सुबह 7 बजे से शाम 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जर्जर लाइनों को नए तार से बदलने एवं अतिरिक्त पोल लगाकर ढीले तारों को भी ठीक करने का कार्य किया जाएगा। द्वितीय चरण में आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। 22 नवंबर से विद्युत उपकेंद्र का निर्माण भी होगा तथा अन्य विद्युत केंद्र, जिसका निर्माण कार्य विद्युत वितरण मंडल प्रथम मुरादाबाद द्वारा भी किया जाना है। वर्तमान में जनपद में 52 विद्युत उपकेंद्र हैं । इन समस्त उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि रिवैंप योजना के अंतर्गत स्वीकृत है। जबकि अभी नगर पालिका चंदौसी नगरीय क्षेत्र में वितरण परिवर्तन एलटी एबी केबिल, बबराला वितरण परिवर्तक, बबराला पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि, नगर पंचायत गुन्नौर, गवां में वितरण परिवर्तक एवं एलटी एबी केबिल का कार्य किया जाना है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image