धौलाना में फर्जी कागजात से लिया कनेक्शन – जान से मारने की धमकी
मोनू मसूदी जिला ब्यूरो, हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नलकूप चलाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पहुंचे बिजली कर्मियों को आरोपी ने अपने साथियों के साथ पीट दिया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। गांव सिखेड़ा में आरोपी ने चारागाह की सरकारी जमीन पर नलकूप लगाया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए विद्युत कनेक्शन भी ले लिया। जांच के बाद बिजली विभाग ने उसका कनेक्शन काट दिया। बावजूद इसके, आरोपी चोरी से तार जोड़कर नलकूप चला रहा था । शिकायत मिलने पर बिजली कर्मी विनेश और रोहित कनेक्शन काटने पहुंचे। इसी दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया ।
पिलखुवा एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है । विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की ऐसी हरकतों से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है। पुलिस और विद्युत विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP