इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की विघुत उपभोक्ता की मृत्यु के बाद बिजली बिल माफ़ होगा या कोई छूट मिलती है (Electricity Bill will be Waived after Death of Electricity Consumer), तो इस टॉपिक से सम्बंधित हम सारी जानकारी देने वाले है | बहुत सी बार किसी विद्युत् उपभोगता की मृत्यु होने के बाद उनके घर के सदस्यों को लगता है की विघुत उपभोक्ता हो जाने के बाद उनका बिजली बिल माफ़ हो जायेगा या उन्हें कोई छुट मिलेगी ऐसा सोच कर बिल नहीं भरते है या बिजली विभाग के दफ्तर में इसके लिए संपर्क करते है पर उन्हें इन सब के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिउल पाती | इस विषय से सम्बंधित हम सारी जानकारी देने वाले है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े जिसमे आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है |
विघुत उपभोक्ता की मृत्यु के बाद बिजली बिल माफ़ होगा | Electricity Bill will be Waived after Death of Electricity Consumer
भारत सरकार के जितने भी विभाग होते हैं जैसे बिजली विभाग, नगर निगम इस तरह के जितने भी सरकार के विभाग होते हैं उसका जो भी बकाया राशि होती है, चाहे वो बकाया बिल के रूप में हो या टैक्स हो सरकार उसकी वसूली जरुर करती है | अगर किसी स्थिति में ऐसा होता है, कि उस इंसान की मृत्यु हो जाती हैं तब भी बकाया बिल या टैक्स हो उसे उस इंसान के वारिस से वसूल किया जाता है | जिसके लिए पहले उन्हें बकाया राशी भरने के लिए नोटिस जारी किया जाता है और कुछ समय दिया जाता है और उतने समय में उन्हें उसका भुगतान करना होता है |
नोटिस का समय पूरा होने पर भी अगर बकाया राशी को नहीं चुकाया जाता है तब उन्हें राजस्व या लोक अदालत के नोटिस जारी किये जाते है जिसमे उन्हें कुछ समय दिया जाता है और बहुत सी बार उन्हें बकाया राशी में कुछ छुट भी दी जाती है पर अगर इसके बाद भी बकाया राशी नहीं चुकाई जाती है तब संपत्ति कुर्की के नोटिस भेजे जाते है जिसमे कुछ और समय भी दिया जाता है | इसके बाद भी अगर उस बकाया राशी को नहीं भरा जाता है तो कुर्की के लिए तहसीलदार को भेजा जाता है जिसमे अगर राशी कम होती है तो घर से उतने एवज का सामान कुर्क कर लिया जाता है और अगर राशी ज्यादा होती है तो घर भी कुर्क किया जा सकता है | इस लिए सरकार के किसी विभाग का कोई भी बकाया हो और उस इंसान की मृत्यु हो चुकी हो तो जो भी उस संपत्ति के वारिस हो तो उन्हें जल्द से जल्द उस बकाया राशी को भर देना चाहिए ताकी कुर्की जेसी कार्यवाही आपके खिलाफ ना हो सके |
बहुत से इलाके ऐसे होते है जहा लोग जानबूझकर बिजली बिल नहीं भरते जिस वजह से बिजली विभाग को मजबूरन बकाया राशी के एवज में बिल राशी के बराबर उनके घर से कोई भी वस्तु जैसे एलसीडी टीवी, बाइक, फर्नीचर, आदि सामान को कुर्क (जब्त) कर वसूली की जाती है जिसे नीलाम कर या बेचकर बकाया राशी की भरपाई की जाती है |
ज्यादा जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :
राज्य सरकार बहुत सी बार बिजली बिल माफ़ी योजना भी निकालती है
बहुत सी बार पुरे भारत के जितने भी राज्य है उसकी सरकार विद्युत् उपभोगता को बकाया राशी भरने के लिए बहुत सी योजना लागू करती है जिसमे उन्हें कुछ छुट दे कर या क़िस्त सुविधा भी दी जाती है जिसमे अपने बकाया बिलों की सेटलमेंट कर सकते है और कुर्की की प्रक्रिया से बचा जा सकता है | उत्तर प्रदेश कि सरकार ने नागरिको के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के प्रबंध निर्देशक द्वारा एक बकाया बिलों को चुकाने के लिए योजना शुरू की थी, जिसके तहत यूपी के सभी विद्युत् उपभोगता को इस योजना का लाभ उठाते हुए 40% से 50% तक की छुट दी थी | इसमें योजना में बहुत से गरीब लोगो के बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना भी शुरु की गयी थी, यह योजना उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों में लागू की गयी है पर बहुत सी बार जमीनी स्तर पर बिजली विभाग बिजली बिल माफ़ी योजना में किसी को कोई लाभ नहीं देते है |
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एक मुश्त समाधान योजना
जब कभी उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल आता है तभी प्रदेश कि सरकार को बहुत सारी योजना निकालने का प्लान याद आता है | पिछली बार भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “यूपी बिजली बिल माफी योजना” शुरू की गयी थी, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बहुत से विद्युत् उपभोगताओ के बकाया बिजली बिलों में राहत दी गई थी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त (LMV-2 ), ( LMV-4B ) (निजी संस्थान) & (LMV-6) श्रेणी की बकायेदारों को उनके विद्युत बिल पर अक्टूबर 2023 तक बिजली बिल सर चार्ज के रूप में लगाई गई है | इसमें शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों का बिजली बिल माफ़ किया जायेगा ऐसा सरकार द्वारा कहा गया |
इस योजना के तहत कुछ नियम और शर्ते भी रखी गयी है | इस योजना के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओ का बिल माफ़ किया जायेगा जो कि सिर्फ 1kw तक बिजली बिल का प्रयोग करते है | इसके तहत जो लोग इलेक्ट्रोनिक मशीन चला रहे है उन सभी का बिल नहीं माफ़ किया जायेगा | इसमें सिर्फ उन्ही लोगों का बिल माफ़ किया जायेगा जिनके पास कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं है और उनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है | जमीनी स्तर पर इस योजना में विद्युत् उपभोगताओ को लाभ मिलेगा या नहीं ये किसी को पता नहीं |
यह योजना किन लोगों के लिए होगी फायदेमंद क्या है इसके मुख्य बिंदु
- इस योजना का लाभ यूपी के वही लोग ले सकते है, जो लोग ग्रामीण मजदुर है | उन लोगों के लिय यह योजना बहुत ही फायदेमंद हो सकती है |
- इस योजना को “एक मुश्त समाधान योजना” के नाम से भी जाना जाता है, जिसे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की थी |
- इस योजना के तहत बिल जमा करने पर 100% सरचार्ज यानी जुर्माने की भी छूट दी जा रही है |
- इसमें शहरी और ग्रामीण जो 1 किलोवाट से कम बिजली बिल का प्रयोग करते है उन्ही का बिल ही माफ़ किया जायेगा या उन्हें ही इसका लाभ दिया जायेगा|
- इस योजना की शुरुआत अभी जल्द में ही की जाएगी, जिससे की सभी को इसमें लाभ मिल सके |
बकाया बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा करें जाने इसकी पूरी जानकारी :-
यदि आपको हजारो लाखो का बिजली बिल आ गया है या आपका बिजली बिल काफी समय से भरा नहीं था जिस वजह से अब आपका बिजली बिल हजारो लाहो में बकाया आरहा है तो उत्तर प्रदेश राज्य सरकार कि तरफ से एक मुश्त समाधान सरचार्ज माफ़ी योजना के तहत आप सभी को इसका लाभ मिल सकता है, क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार कुछ समय पहले ही घोषणा की है जिसमे 2023 में कुछ विद्युत् उपभोगता का बिल माफ़ किया जायेगा जो इस योजना के लिए पात्र है | जिससे गरीब लोगो को राहत मिल सकेगी और इसमें अब किसी का भी कनेक्शन काटा नहीं जायेगा और अगर आपका बिजली बिल ज्यादा हो गया है तो इसमें आपको घबराने वाली कोई भी बात नहीं है | इसलिए अब आप सभी अपने मोबाइल फ़ोन से इसे किस्तों में भी जमा कर सकते है | इसमें ध्यान रहे कि 100 रुपये से कम नहीं होना चाहिये | इस योजना में सरकार ने बहुत कुछ करने को कहा है पर जमीनी स्तर पर इस योजना में विद्युत् उपभोगताओ को लाभ मिलेगा या नहीं ये किसी को पता नहीं |
बिजली माफी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल कनेक्शन रसीद
- आवेदन करता का मोबाइल नंबर
- बैंक खाते कि रसीद
- आवेदक कि फोटो
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप सभी लोग हमने जो भी ऊपर पात्रता बताई है वह सभी आपके पास है और आप उसके योग्य है, तो आप इसमें अपना आवेदन कर सकते है | हम आपको इसमें स्टेप बाय स्टेप इसकी पूरी जानकारी देंगे |
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होकर आ जायेगा |
- अब आपको इसमें इसका फॉर्म डाउनलोड करने को आप्शन देगा |
- अब आपको इसको सेव करने के बाद इसके प्रिंटआउट निकालनी होगी |
- अब आपको आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी गयी है वह सभी फील करनी होगी |
- इसमें सभी दस्तावेज से मिलाकर ही जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी ताकि आपका आवेदन गलत न हो सके |
- अब सभी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको इसमें सभी दस्तावेज अटैच करने होगे |
- अब आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी पॉवर हाउस में जाकर जमा कर देने होंगे |
Conclusion :
सरकार के जितने भी विभाग हैं जैसे बिजली विभाग, नगर निगम या इस तरह के जितने भी सरकार के विभाग होते हैं उसका जो भी बकाया राशि होती है, चाहे वो बकाया बिल के रूप में हो या टैक्स के रूप में हो सरकार उसकी वसूली जरुर करती है | अगर किसी स्थिति में ऐसा होता है, कि उस इंसान की मृत्यु हो जाती हैं तब भी बकाया बिल या टैक्स हो उसका भुगतान उस इंसान के वारिस से वसूल किया जाता है क्यूंकि अब उस संपत्ति के मालिक भी है और उसका स्तेमाल वो कर रहे है तो उससे सम्बंधित जो भी दाइत्व है या उससे सम्बंधित कोई बकाया बिल या टैक्स भी सरकार उन्ही से वसूल करेगी जिसे नहीं भरते है तो वसूली के लिए सरकार द्वारा नोटिस जारी किया जाता है और कुछ समय दिया जाता है और उतने समय में उन्हें उसका भुगतान करना होता है नहीं तो सरकार वसूली नहीं होने की स्तिथि में कुर्की भी कर सकती है |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |