मेरठ गंगानगर। कॉलोनी में विद्युतीकरण कार्य का एस्टीमेट जमा न करने पर विद्युत निगम के अवर अभियंता ने गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा आदिपुर गांव में जेपी रेजिडेंसी फेस दो के तहत एक्सटेंशन किया जा रहा है। अम्हेड़ा बिजलीघर के जेई खूबलाल के मुताबिक मेसर्स पिंकी इन्फ्राटेक एएलपी की ओर से आवासीय कॉम्पलेक्स के लिए प्लॉटिंग की जा रही है। इसमें 20 एसटीपी व 38 पीसीसी और करीब एक किमी केबिल सामग्री अवैध तरीके से लगाकर विद्युतीकरण किया जा रहा है। जेई के अनुसार सामग्री का एस्टीमेट जमा नहीं कराया गया है। इस मामले में विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संवाद
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |