विद्युत एस्टीमेट जमा न करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट

मेरठ गंगानगर। कॉलोनी में विद्युतीकरण कार्य का एस्टीमेट जमा न करने पर विद्युत निगम के अवर अभियंता ने गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा आदिपुर गांव में जेपी रेजिडेंसी फेस दो के तहत एक्सटेंशन किया जा रहा है। अम्हेड़ा बिजलीघर के जेई खूबलाल के मुताबिक मेसर्स पिंकी इन्फ्राटेक एएलपी की ओर से आवासीय कॉम्पलेक्स के लिए प्लॉटिंग की जा रही है। इसमें 20 एसटीपी व 38 पीसीसी और करीब एक किमी केबिल सामग्री अवैध तरीके से लगाकर विद्युतीकरण किया जा रहा है। जेई के अनुसार सामग्री का एस्टीमेट जमा नहीं कराया गया है। इस मामले में विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image