कहीं बिजली नहीं तो कहीं करंट से मौत

कोतवाली इलाके में आठ घंटे गुल रही लाइट व्यापारियों का टूटा सब्र – बिजलीघर का किया घेराव

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | शहर में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गयी है। बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश के दौरान ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अचानक खंबे पर से पानी में उतरे करंट की वजह से एक आवारा गोवंश की मौत हो गई। एक अन्य गोवंश को झटका लगा। वो पीछे हट गया। याद रहे कि हापुड़ रोड पर एक मासूम की पानी की टंकी में उतरे करंट से मौत हो गयी थी। कहीं खंबों में उतरे करंट से मौत हो रही हैं तो कहीं बत्ती ही गुल है।

भाजपा नेता भी पहुंचे MD से की जाएगी शिकायत

PVVNL अफसर भले ही दावे कुछ भी करें लेकिन जमीनी हकीकत उनके दावों से एकदम उलट है। ऊर्जा राज्यमंत्री की फटकार के बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को कोतवाली के खंदक समेत आसपास के कई इलाकों की लाइट करीब आठ घंटे गायब रही।

उमस भर गर्मी में बगैर लाइट के व्यापारियों का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने कोतवाली बिजलीघर का घेराव कर दिया। घेराव की सूचना पर भाजपा तथा व्यापार संघ के कई नेता मौके पर पहुंच गए। खंदक बाजार हैंडलूम व्यापार संघ के प्रधान अंकुर गोयल ने बताया कि इस इलाके में बिजली आपूर्ति सुधरती नजर नहीं आ रही है। बुधवार को पूरे आठ घंटे लाइट नहीं आयी । वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने बताया कि खंदक बाजार के कारोबारियों की बिजली की समस्या को लेकर एमडी पावर से मिला जाएगा।

विकासपुरी बिजलीघर घेरा

बिजली ना आने से परेशान लोगों ने बुधवार को शाम के समय लिसाड़ी गेट के विकासपुरी बिजली घर पर जमकर हंगामा किया। श्याम नगर तिरखापुरी स्थानीय लोग पप्पू नदीम शरीफ आमिर इमरान ने बताया गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है। समर गार्डन शालीमार गार्डन लखीपुर मजीद नगर श्याम नगर अहमदनगर में आठ आठ घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।

सीवर का विरोध – जमकर हंगामा

मेरठ। भावनपुर थाना के अब्दुलापुर स्थित बाजार मोहल्ला में बनी जामा मस्जिद व इमामबाडा में बुधवार को सुन्नी समाज के लोगो ने समर सीवर लगाने का काम शुरू कर दिया था। जिसकी सूचना मिलने पर शिया समाज के लोगो ने समर सीवर लगाने का विरोध करते हुए मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी वही दोनों समाज के गणमान्य लोग थाने पर पहुंचे और एसओ भावनपुर संजय द्विवेद्वी के सामने ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। अब्दुलापुर बाजार मोहल्ला जामा मस्जिद व इमामबाडा को लेकर पिछले सत्तर सालों से शिया समाज और सुन्नी समाज के लोगो में विवाद चला आ रहा है। वही जामा मस्जिद व इमामबाडा का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस संबंध मे भावनपुर एसओ संजय द्विवेद्वी ने बताया कि दोनो पक्षो से बातचीत कर आपसी समझौता करा दिया गया है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image