लखनऊ। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक और निदेशक वाणिज्य से मुलाकात की। उन्हें विभिन्न स्थानों से किसानों द्वारा की गई शिकायतों की जानकारी दी। मांग की कि किसानों के काल्पनिक बकाये को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। यह भी बताया कि केबल कनेक्शन पर भी किसानों के एस्टीमेट में ट्रांसफार्मर चार्ज लगाया जाना गलत है, इसलिए इसे बिल से हटाया जाए। परिषद अध्यक्ष ने प्रदेशभर से आई शिकायतों की जानकारी दी। सिरसागंज में काल्पनिक बकाये का प्रपत्र, प्रतापगढ़ में तीन हॉर्स पावर के 40 मीटर केबल कनेक्शन पर भी 10 केवीए के ट्रांसफार्मर के एस्टीमेट के प्रपत्र सहित अन्य किसानों के दस्तावेज सौंपे। बताया कि इस तरह की गड़बड़ियों की वजह से किसान मुफ्त बिजली. योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ब्यूरो
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |