संवाद न्यूज एजेंसी, मवाना। एक तरफ विद्युत निगम द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी ओर, विद्युत निगम के ही कुछ लाइनमैन बिजली चोरी करा रहे हैं। इसका खुलासा क्षेत्र में वायरल हुए ऑडियो से हुआ। अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
वर्तमान में विद्युत निगम द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मेरठ जनपद भी शामिल है। लेकिन जब विद्युत निगम के कर्मचारी ही बिजली चोरी कराने में लगे हों तो इस प्रकार के अभियान का कोई औचित्य नहीं रह जाता। क्योंकि जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही बिजली की चोरी कराई जा रही हो या तो वहां टीम जाएगी ही नहीं या फिर टीम के पहुंचने से पहले ही चोरी करने वालों तक सूचना पहुंच जाएगी तथा चोरी पकड़ में नहीं आएगी।
अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच कराने की बात कही
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में कुछ लाइनमैन बिजली चोरी को लेकर सुभाष बाजार (सराफा बाजार) में विबिया वाला शिव मंदिर का जिक्र कर रहे हैं। इसमें दूसरे समुदाय के प्रति परिवार से 1000 रुपये लेकर रात्रि में 10 बजे तार डलवाते हैं। सुबह 5:00 बजे हटवा देते हैं। इसमें एक महिला से एक हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।
महिला कह रही है कि वह अपने पति से कह देगी। इससे स्पष्ट है कि विद्युत निगम में काम कर रहे कुछ लाइनमैन ही विभाग को फटका लगा रहे हैं। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि मामले की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP