जनवाणी संवाददाता, मेरठ रुड़की रोड स्थिति एमईएस बिजलीघर के स्टॉफ की कारगुजारियों के चलते इससे संबद्ध तमाम इलाकें खासतौर से माल रोड से स्टे सैन्य इलाके जहां शहर की कई नामी हस्तियों के अलावा पूर्व सैन्य अफसरों के भी बंगले हैं 26 घंटे से ज्यादा का लंबा कट कर दिया गया। बात केवल बिजली कटौती तक ही सीमित नहीं है। यहां बात सीएम योगी और पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के आदेशों, जिसमें कहा गया है कि यदि कोई भी शख्स सीयूजी नंबरों कॉल करता है तो रिप्लाई जरूर दिया जाना चाहिए। यदि व्यस्त हो तो पहली फुर्सत में कॉल करने वालों को रिप्लाई दिया जाना चाहिए।
सीएम योगी और एमडी ईशा दुहन के आदेशों पर बिजलीघर के स्टॉफ की मनमानी पड़ रही भारी
ये तो बात हुई सूबे के सीएम योगी के आदेशों की। सीएम के आदेशों की तर्ज पर ही एमडी ईशा दुहन ने सभी एक्सईएन, एसडीओ व जेई को सख्त लहजे में आदेशित किया है कि यदि कोई उपभोक्ता कॉल करता है तो उसको रिसीव किया जाए। यदि व्यस्त हो तो पलट कर कॉल करो। इतना ही नहीं एमडी ने कॉल रिसीव न करने वाले तथा काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कई जेई व स्टाफ के कई अन्य कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन जैसी कार्रवाई भी की है, लेकिन लगता है कि एमईएस बिजली के एसडीओ व जेई के अलावा बाकी स्टॉफ को भी ना तो एमडी की कलम से निलंबन का खौफ ना ही बात का कि सीएम योगी ने कॉल रिसीव न करने पर कठोर चेतावनी दी है। तो बात हुई बिजलीघर के एसडीओ व जेई की मनमानी की। उधर, एमईएस बिजलीघर से जुड़े जितने भी इलाके हैं केवल माल रोड से सटे इलाके ही नहीं तमाम इलाकों की यहां बात की जा रही है, वहां रहने वालों ने 26 घंटे लंबा कटौती का दंश झेला है। हालांकि यह कटौती कभी हाइटेंशन लाइन पर पेड़ गिर जाने तो कभी खराब मौसम के नाम पर की गयी। सबसे ज्यादा नाराजगी बिजलीघर के एसडीओ के रवैये को लेकर है। उन्हें यही नहीं पता होता कि कितने लंबे घंटे का कट है । कहां पर क्या हो रहा है। जब एसडीओ का यह हाल है तो बाकि स्टॉफ का तो भगवान ही मालिक है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS