अभद्रता करते बिजली विभाग के JE का वीडियो वायरल

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता | विद्युत निगम के संविदा कर्मचारियों ने जूनियर इंजीनियर (JE) पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन मलिक ने बताया कि उनकी सेक्टर-62 के बी-वन ब्लॉक स्थित 33/11 केवी के बिजली उपकेंद्र पर तैनाती है। लगातार पांच दिन डयूटी करने से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। वे अधिकारियों को सूचना देकर अवकाश पर गए।

आरोप है कि स्वस्थ्य होने पर वे उपकेंद्र पहुंचे तो जेई सुरजपाल गुप्ता ने उन्हें ड्यूटी नहीं करने दी । साथ ही अभद्रता भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । नितिन मलिक ने आरोप लगाया कि जेई कर्मचारियों से भेदभाव कर रहे हैं। वे अपने चेहते कर्मचारियों को अनवाश्यक छुट्टी देते हैं। आरोप है कि कई कर्मियों को बिना काम ही वेतन दिया जा रहा है। इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई है। दूसरी ओर, जेई सूरज पाल गुप्ता ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने किसी के साथ अभद्रता नहीं की है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image