बिजली चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई नहीं करने के लिए मांगे थे दो लाख
माई सिटी रिपोर्टर, गाजियाबाद। बिजली चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई नहीं करने के लिए जेई ने दो लाख रुपये की मांग की। मामले का ऑडियो वायरल होने पर कार्रवाई करते हुए जेई को निलंबित कर दिया गया। मामला जोन दो मुरादनगर का है। जोन दो के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि डासना देहात उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता समरजीत ने 19 दिसंबर को विद्युत चेकिंग के दौरान उस्मान कालोनी निवासी कासिम के यहां विद्युत चोरी पकड़ी। इसके पांच दिन बाद भी मामले की जानकारी को पोर्टल पर अपडेट करने की बजाय उन्होंने दो लाख रुपये की मांग कर मामले को निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
जांच के दौरान दो ऑडियो मिले जिसमें जेई समरजीत मामले के निस्तारण को दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान चोरी पकड़ में आने पर उसे 12 घंटे में आरएमएस पोर्टल पर अपडेट करने का आदेश है। वहीं तीन दिनों के अंदर उपभोक्ता पर राजस्व निर्धारित करना अनिवार्य है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और मामले के निस्तारण के लिए दो लाख रुपये के घूस की मांग की।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP