मेरठः रिश्वत मामले में पीवीवीएनएल के एक अवर अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई रोहटा रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा की शिकायत पर की गयी है। इसकी जांच करायी गयी और जांच में दोषी पाए जाने पर हापुड़ के दिल्ली रोड बिजली घर के सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया। नरेश शर्मा ने एमडी पीवीवीएनएल को शिकायत की थी कि जेई सुधीर कुमार ने चमरी निवासी महिला मीनू शर्मा से कनेक्शन के नाम पर 10 हजार की रिश्वत ली थी और 10 हजार मांग रहे थे । यही नहीं जांच में पाया गया की जेई ने इस कनेक्शन के दो अलग-अलग एस्टीमेट बनाकर डिवीजन भेज दिए थे।
इसी बीच महिला की भी जेई सुधीर कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हुई थी। जेई सुधीर कुमार ने थाने मे नरेश शर्मा पर महिला को बरगलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी और डिवीजन से गलत टीसी अपलोड होने की बात कही, लेकिन जांच में जेई पर लगाए गए आरोप सही पाये गए और उन्हें निलंबित कर दिया गया। अधीक्षण अभियंता यूके सिंह जांच ने जांच में जेई के दोषी होने के कई दिन बाद भी कोई कारवाई नहीं की थी, लेकिन एमडी ऑफिस से आये दो एसडीओ ने अपनी जांच में जेई को दोषी बताया। एमडी ऑफिस से मिले निर्देश पर ही जेई को निलंबित किया गया है और महिला को कनेक्शन दिला दिया गया है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |