गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए बिजली का स्थाई कनेक्शन दे दिया गया। जबकि निर्माण के लिए केवल अस्थाई कनेक्शन देने का प्रावधान है। इस तरह विद्युत विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचा है। विद्युत विभाग के एक्सईएन ने मामले की जानकारी होने पर जांच कराने की बात कही है।
विद्युत निगम इस समय राजस्व वसूली और बिजली चोरी की रोकथाम पर जोर दे रहा है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी पर रोजाना कार्रवाई भी की जा रही है। बकाया वसूली के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, लेकिन विद्युत निगम के एक अधिकारी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए स्थाई कनेक्शन दे दिया। नियमानुसार निर्माणाधीन बिल्डिंग को स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। स्थाई कनेक्शन से किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता।
- निर्माणधीन इमारत के लिए अस्थाई कनेक्शन देने का है प्रावधान |
- विद्युत विभाग एक्सईएन जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही |
सूत्रों ने बताया कि बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग को स्थाई कनेक्शन दिया गया है। इसी तरह पांडव नगर क्षेत्र में भी स्थाई कनेक्शन पर निर्माणाधीन भवन का काम चल रहा है। विद्युत विभाग के एक्सईएन वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। शिकायत सही होने पर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP