जनवाणी संवाददाता, मेरठ | मवाना भेजे गए पीवीवीएनएल के एक एसडीओ अपना तबादला रुकवाने के लिए आईएएस अधिकारियों तक से फोन्स कॉल कराकर सिफारिश लगवा रहे हैं। चीफ पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि उनका तबादला र आदेश अभी वापस नहीं लिया गया है। में इसको लेकर एक आरटीआई एक्टिविस्ट पं. दू नरेश शर्मा के साथ हो रही बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । यह पूरा मामला ईडीडी थर्ड के एसडीओ के तबादले से जुड़ा है। आरोप है कि उन्होंने । ने श्रीराम ग्लोबल स्कूल के निकट हरदेव नगर के पीछे 52 फुटा रोड के पास ट्रांसफार्मर से 90-100 मीटर दूरी तक नियम विरुद्ध तरीके से कनेक्शन जारी कर दिये थे। ये कनेक्शन करीब एक साल पूर्व र दिए गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर आरटीआई एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने एसडीओ मलियाना विनय कुमार और जेई मोर्य की शिकायत एमडी ईशा दुहन से की थी।
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चीफ का ऑडियो
- अवैध रूप से कनेक्शन बांटने पर एमडी ने किया एसडीओ का मवाना तबादला
आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पीवीवीएनएल एमडी ने एसडीओ का तबादला मवाना कर दिया है। वैसे मवाना तबादला करने के पीछे बड़ी वजह वहां के एसडीओ का पारिवारिक कारणों के चलते लंबे अवकाश पर चले जाना है, लेकिन तबादले के बाद भी एसडीओ वहां जाकर ज्वांइन नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि वह अपना तबादला रुकवाने के लिए तमाम जतन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रही है, उसमे बताया जा रहा है कि एसडीओ तबादला रुकवाने को आईएएस अफसरों के फोन्स कॉल तक करा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर आरटीआई एक्टिविस्ट ने यह भी बताया कि एसडीओ व जेई ने केवल कायदे कानून ताक पर रखकर केवल बिजली के कनेक्शन ही नहीं बांटे हैं। यही पर एक ट्यूबवेल की लाइन को शहर की विद्युत लाइन से जोड़ रखा था जोकि अवैध है। आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि यह सारा काम मोटी सुविधा शुल्क लेकर किया गया है। इसके चलते मुख्य अभियंता ने एसडीओ का तबादला मवाना में कर दिया है। जबकि जेई पर भी जल्द कार्रवाई की बात कही है, लेकिन तबादला होने के बावजूद एसडीओ विनय कुमार ने मवाना में ज्वांइन नहीं किया है बल्कि मुख्य अभियंता पर कई नेताओं और आईएएस अफसरों से तबादला रुकवाने के लिए सिफारिशी फोन करा रहे हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |