जागरण संवाददाता, संवाददाता, देहरादून भ्रष्टाचार पर चोट करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी विजिलेंस इकाई के टोल फ्री नंबर- 1064 पर एक वर्ष में प्रदेशभर से 605 शिकायतें आई हैं। इनमें सर्वाधिक राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित हैं। विजिलेंस सभी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है और जल्द उन पर शिकंजा कस सकती है |
विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर वर्ष 2023 (नवंबर तक) में कुल 5462 शिकायतें आई, जिनमें 605 रिश्वत मांगने संबंधी हैं। शिकायत मिलने के साथ ही विजिलेंस ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। जिस अधिकारी-कर्मचारी की आय से अधिक संपत्ति पाई जाती है, उसे संपत्ति संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |