विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ करेगा सम्मान

जागरण, सीधी। विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ शाखा रीवा के द्वारा 70 वर्षीय पूर्ण करने वाले विद्युत पेंशनरों का प्रथम सम्मान समारोह मानस भवन रीवा में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्षता आईके त्रिपाठी मुख्य अभियंता जीव क्षेत्र मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रीवा एवं एसपी तिवारी, सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता तथा विशिष्ट अतिथि आरडी मिश्रा, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह, माथारू संरक्षक जबलपुर के के मनवा रे अध्यक्ष शाखा भोपाल बीएल पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष रीवा क्षेत्र भीमसेन सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभारी सीधी एवं शहडोल की उपस्थिति में सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न होगा। विंध्य क्षेत्र के सीधी सिंगरौली – शहडोल-अनूपपुर उमरिया 50 से अधिक विद्युत पेंशनर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह सतना, कटनी, मैहर, पन्ना छतरपुर, मऊगंज जिले से भी विद्युत पेंशनर 70 वर्षीय सम्मान में भाग लेंगे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image