वेलकम इंडिया, सहारनपुर । विधुत विभाग व विजिलेंस की टीम ने गांव में छापेमारी कर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कांटे कनेक्शन विधुत विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने गागलहेडी क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शनों को चेक किया विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की छापेमारी अभियान से गांव वालों में हड़कंप मचा रहा विद्युत विभाग ने विधुत चोरी व बकायादारों व बिल जमा ना करने वालो के विरुद्ध चलाया विशेष चेकिंग अभियान। सहारनपुर मुख्य अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता व संजीव कुमार अधिशासी अभियंता सहारनपुर के निर्देशन में विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम तथा पीएसी बल के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग अभियान में लगभग 30 एफ आई आर की गई बिजली चोरी रोकने के लिए कैलाशपुर एसडीओ अंकित त्यागी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने कई गांव में एक साथ मिलकर छापामारी की कई घंटे चले इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को मीटर से अलग केबिल डाल कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है इस दौरान बकायेदारों को समय पर बिजली का बिल जमा करने को कहा गया । बिजली जमा न करने वालो को कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |